सिरसा: नगर परिषद में पहुंची सीएम फ्लाइंग,पार्कों का रिकॉर्ड खंगाला

सिरसा, 20 जनवरी (हि.स.)। सिरसा नगर परिषद में पिछले लंबे समय से गड़बड़ी की शिकायतों पर मंगलवार को मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने दस्तक दी और गोद लिए गए पार्कों के भुगतान को लेकर रिकार्ड खंगाला। बताया जा रहा है कि सीएम फ्लाइंग टीम नगर परिषद की ओर से सिरसा शहर के विभिन्न गोद दिए गए पार्कों में क्षेत्रफल कम होने और उसकी एवज में भुगतान अधिक किए जाने के आरोपों की जांच के लिए सिरसा पहुुंची है।

टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने किया। हालांकि टीम की ओर से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्हें इस मामले से जुड़े किस प्रकार के दस्तावेज हासिल हुए हैं।

इससे पूर्व भी मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम सिरसा में गलियों के निर्माण में प्रयोग की गई निम्र स्तर सामग्री, नगर परिषद की ओर से शहर में बार-बार चलाए जाने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोगों के जब्त किए गए लोहे के सामान को खुर्द बुर्द किए जाने जैसे मामलों की जांच कर रही है।

मुख्यमंत्री को गोद लिए हुए पार्कों में गोलमाल की शिकायतें मिल रही थी। नगर परिषद की बैठक में गोद दिए गए पार्कों को रद्द करने के बाद भी भुगतान किया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि जब-जब भी मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम सिरसा जांच के लिए पहुंचती है तो नगर परिषद के अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर चले जाते हैं ताकि कहीं न कहीं जांच प्रभावित हो। ऐसे में अब मुख्यमंत्री उडऩदस्ते ने अपनी जांच में तेज कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

   

सम्बंधित खबर