जींद में सीएम फ्लाइंग ने छापा मारकर बिना मान्यता चल रहा स्कूल करवाया बंद
- Admin Admin
- May 09, 2025

जींद 9 मई (हि.स.)। जींद में सीएम फ्लाइंग ने रेड करते हुए बिना मान्यता के चल रहे प्ले स्कूल को पकड़ा है। स्कूल को बंद करवाकर संचालक को नोटिस जारी किया गया है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि सफीदों क्षेत्र के गांव डिडवाड़ा में संस्कार वैली नाम से बिना मान्यता का प्ले स्कूल चल रहा है। इस पर सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, एएसआई चरण सिंह ने टीम का गठन कर स्कूल में रेड की।
इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी साथ लिया गया। टीम की रेड में पाया गया कि मकान के अंदर ही स्कूल को चलाया जा रहा था। शिक्षक बच्चों को घर के कमरों में ही पढ़ा रहे थे। टीम ने वहां पर मौजूद स्कूल संचालक सचिन कुमार से शिक्षा विभाग की मान्यता के दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। छानबीन में टीम ने पाया कि स्कूल में प्राइमरी में 12, नर्सरी में 20, एलकेजी में 12, यूकेजी में 10, पहली कक्षा में 2, दूसरी कक्षा में 3 बच्चे व तीसरी कक्षा में 2 बच्चे पढ़ाई करते हुए मिले।
इसके अलावा स्कूल में 4 अध्यापक व स्कूल संचालक मिला। जांच के बाद स्कूल संचालक को नोटिस देकर तुरंत प्रभाव से स्कूल को बंद करवाया गया। एसआई सतपाल सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि गांव डिडवाड़ा में बिना मान्यता के स्कूल चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम वहां पहुंची। जांच में पाया कि स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था। स्कूल संचालक को नोटिस देकर स्कूल को बंद करवा दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा