तिरोभाव तिथि पर मुख्यमंत्री सरमा ने महापुरुष श्रीश्री माधवदेव को दी श्रद्धांजलि

गुवाहाटी, 12 सितंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व शर्मा ने महापुरुष श्रीश्री माधवदेव की पावन तिरोधाव तिथि (पुण्यतिथि) पर उन्हें सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महापुरुष माधवदेव ने असम की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को समृद्ध करने में अमूल्य योगदान दिया और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की दृष्टि को आगे बढ़ाया। उनके दर्शन, रचनाएं और वाणी आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक बने हुए हैं।

डॉ. सरमा ने प्रार्थना की कि असम निरंतर प्रगति करे और विश्वास जताया कि संत द्वारा दिखाया गया मार्ग असम की जनता को एकजुट होकर राज्य को और अधिक सशक्त व समृद्ध बनाने की प्रेरणा देता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर