इटानगर, 21 जुलाई (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज अपने कार्यालय में युवा मिशन फॉर क्लीन रिवर नामक गैर-सरकारी संगठन के सदस्यों से बातचीत करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि स्वच्छ नदी युवा मिशन के सदस्यों के साथ बातचीत अद्भुत रही।
उन्होंने कहा- ये प्रतिभाशाली, उच्च योग्यता प्राप्त और प्रेरित व्यक्ति हैं जो श्रेय या प्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि इसलिए एक साथ आए हैं, क्योंकि वे अपने से बड़ी किसी चीज़ में विश्वास करते हैं।
वे नदियों की सफाई कर रहे हैं, पेड़ लगा रहे हैं, समुदायों को शिक्षित कर रहे हैं और नीतिगत बदलावों के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।
यह सब हमारी भूमि की जीवनदायिनी, अरुणाचल की नदियों की रक्षा के लिए है। वे बदलाव का इंतज़ार नहीं कर रहे, बल्कि स्वयं में बदलाव हैं।
मुझे उनके मिशन का समर्थन करने पर गर्व है। आइए उनका साथ दें और साथ मिलकर, आइए अपनी नदियों को फिर से जीवित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



