मुख्यमंत्री ने शुरू की ‘सीएम फ्लाइट’ योजना, असम के युवाओं को मिलेगी विदेश में रोजगार की नई उड़ान

गुवाहाटी, 14 अक्टूबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य के युवाओं को वैश्विक रोजगार के अवसरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना ‘सीएम फ्लाइट’ की शुरुआत की है।

इस योजना के तहत 50 हजार युवाओं को जापानी भाषा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके माध्यम से उन्हें जापान में पांच वर्ष के वर्क वीज़ा पर प्रतिमाह दो लाख रुपये तक वेतन वाली नौकरी पाने का अवसर मिलेगा।

असम और जापान सरकार के सहयोग से जापानी भाषा का एक विशेष पाठ्यक्रम भी शुरू किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्ट स्किल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने कहा, “आपके सपने अब हकीकत बनेंगे। सीएम फ्लाइट कार्यक्रम युवाओं को विदेशी भाषा कौशल से सशक्त बनाकर उन्हें वैश्विक रोजगार से जोड़ने का माध्यम बनेगा।”

योजना के प्रथम चरण में मात्र 30 हजार रुपये के कोर्स शुल्क पर प्रशिक्षण लेकर जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर