यात्रा और अवकाश के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल कोलकाता,  मुख्यमंत्री ममता ने दी शुभकामनाएं

ट्रैवल एवं लीजर की दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की अपनी सूचीसेविल्स ग्रोथ हब्स इंडेक्स सर्वेक्षणसेविल्स ग्रोथ हब्स इंडेक्स सर्वेक्षण 0मुख्यमंत्री का सोशल मीडिया पोस्ट

कोलकाता, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सप्ताह की शुरुआत में सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता के यात्रा और अवकाश के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल होने की सुखद खबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है। सोमवार को एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि कई मामलों में कोलकाता ने सर्वश्रेष्ठ की सूची में जगह बनाई है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि ट्रैवल एवं लीजर ने यात्रा और अवकाश के लिए दुनिया के 25 सर्वश्रेष्ठ शहरों की अपनी सूची जारी की है। उस सूची में भारत के तीन शहर हैं। 25 शहरों में से सन मिगीएल द एलेन्डे पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान पर उदयपुर है जबकि कोलकाता 19वें और जयपुर 21वें नंबर पर है।

सेविल्स ग्रोथ हब्स इंडेक्स सर्वेक्षण के अनुसार, तेजी से विकास के मामले में कोलकाता दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में 11वें स्थान पर है। दिल्ली आईआईटी ने मई में दुनिया के मेट्रो शहरों में हवा की गुणवत्ता के मामले में कोलकाता को सर्वश्रेष्ठ बताया था। मुख्यमंत्री ने शहरवासियों को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए शहरवासियों से एक बेहतर, स्वस्थ शहर बनाने के लिए एकजुट होने का आग्रह भी किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर