सीएम ने आतंकी हमले में मारे गए डॉक्टर के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की

श्रीनगर, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गांदरबल में रविवार को आतंकी हमले में मारे गए डॉ. शाहनवाज डार के घर पर गए और परिजनों से मुलाकात की।

उमर अब्दुल्ला मंगलवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के नैयदगाम गांव में स्थित डॉक्टर के घर पहुंचे। उन्होंने मारे गए डॉक्टर शाहनवाज डार के परिवार के लोगों से मुलाकात की और परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी भी थे।

डॉक्टर और छह मजदूरों को रविवार शाम श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। डॉ. डार एपीसीओ इंफ्राटेक नामक एक बुनियादी ढांचा कंपनी में सुरंग निर्माण स्थल पर तैनात थे, जिसके लिए वे काम कर रहे थे।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर