सियोल, 20 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने सियोल में आयोजित वैश्विक निवेश रोड शो में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने दक्षिण कोरिया के उद्योगपतियों और निवेशकों को आगामी 'एडवांटेज असम 2.0 निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर समिट' में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह समिट गुवाहाटी में 25 और 26 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि असम की रणनीतिक स्थिति, केंद्रीय सरकार का विशेष सहयोग और अनुकूल नीतियां इसे निवेश के लिए उपयुक्त गंतव्य बनाती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक्ट ईस्ट नीति का उल्लेख करते हुए कहा कि यह नीति असम को दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के साथ संबंध मजबूत करने का केंद्र बिंदु बना रही है।
डॉ सरमा ने भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित इस रोड शो में 140 से अधिक व्यवसायिक नेताओं से बातचीत की। उन्होंने दक्षिण कोरियाई उद्योगपतियों को असम की निवेश-हितैषी नीतियों और समृद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि असम, पर्यटन के साथ-साथ सेमीकंडक्टर और ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए भी बेहतरीन संभावनाएं प्रदान करता है।
बाद में, डॉ सरमा ने कोरिया ट्रेड इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी (केओटीआरए) के अध्यक्ष क्यूंगसुंग कांग और उनकी टीम से मुलाकात की। उन्होंने दक्षिण कोरियाई उद्योगपतियों को समिट में भाग लेने का निमंत्रण देते हुए इसे असम और दक्षिण कोरिया के बीच व्यापार और उद्योगिक साझेदारी के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बताया।
मुख्यमंत्री ने दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल सहायक उद्योग के सीईओ और नेताओं के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि असम भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के विशाल ऑटो उद्योग तक आसान पहुंच के साथ उत्पादन का एक बड़ा केंद्र बन सकता है। उन्होंने उद्योगपतियों को अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश