पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Aug 31, 2025
गुवाहाटी, 31 अगस्त (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि प्रणब मुखर्जी एक असाधारण संसदीय नेता, विद्वान और राजनेता थे, जिन्होंने अपना पूरा जीवन भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को मजबूत करने में समर्पित कर दिया। उन्होंने उन्हें सच्चा ‘भारत रत्न’ और ‘ब्रांड भारत’ का चैंपियन बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



