महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अर्पित की श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Jan 30, 2025

लखनऊ, 30 जनवरी(हि.स.)। लखनऊ के शहीद स्मारक स्थल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान वहां आयोजित भजन संध्या में भजनों को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठकर भावपूर्ण ढ़ंग से श्रवण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री डा.संजय निषाद, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक नीरज बोरा सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं आयोजन से जुड़े लोग उपस्थित रहें। इस दौरान सभी प्रमुख लोगों ने भी महात्मा गांधी के भजनों को मुख्यमंत्री के साथ बैठकर सुना और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र