असम में शांति के लिए परेश बरुवा से मुख्यमंत्री का आह्वान

गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। असम में 25 स्थानों पर बम लगाने के उल्फा-स्व द्वारा किए गए दावों के संदर्भ में पूछे जाने पर आज मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बम प्लांट किया गया है या नहीं, यह पुलिस जानकारी देगी। लेकिन, उल्फा के स्वयंभू अध्यक्ष परेश बरुवा से मुख्यमंत्री का निवेदन है कि परेश बरुवा असम में व्याप्त शांति के माहौल को भंग नहीं करें।

उन्होंने कहा कि आज असम में विकास का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। सेमीकंडक्टर जैसे बड़े-बड़े उद्योग लग रहे हैं। आज असम में विनिवेश का माहौल बना है, जिसमें लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम के युवक सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए असम से बाहर चले जाते हैं। यदि असम का युवक ही असम से चला जाएगा तो फिर किसके लिए असम को स्वाधीन करना है। मुख्यमंत्री ने परेश बरुवा से अपील की कि वह राज्य के विकास को ध्यान में रखते हुए असम में शांति बहाल करने को प्राथमिकता दें।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर