बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से शनिवार को संसद में पेश किए बजट को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन बताया है।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर केन्द्रीय बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत किए गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री निवास पर सुना।
यह सर्वसमावेशी बजट न केवल वर्तमान की समस्त आवश्यकताओं की परिपूर्ति करता है, बल्कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है। इस बजट में आर्थिक विकास, सामाजिक समावेश एवं पर्यावरण संरक्षण का समुचित संतुलन देखने को मिला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला यह बजट ऐतिहासिक है।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के साथ सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किए गए हैं। बजट में विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष फोकस प्रदान कर संतुलित विकास का रोड़मैप प्रस्तुत किया है। इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष बल दिया गया है। बजट देश के सभी वर्गों जैसे किसान भाइयों, मेहनतकश मजदूरों, महिला, युवा, कर्मचारियों, एंव मध्यम वर्ग की आशाओं पर पूर्णतया खरा उतरने वाला बजट है। इस प्रकार यह बजट सभी मायनों में ऐतिहासिक हैं और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं तथा गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री सीतारमन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे द्वारा जो प्रमुख मुद्दे जैसे जल जीवन मिशन की अवधि को बढ़ाया जाना, पावर सेक्टर रिफॉर्म के लिए विशेष सहायता प्रदान करना एवं राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किये जाने वाली हमारे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। यह बजट निश्चित रूप से विकसित भारत के साथ विकसित राजस्थान के सपने को साकार करने वाला हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित