मुख्यमंत्री ने जम्मू सिविल सचिवालय में संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू सिविल सचिवालय में संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत और बुनियादी ढांचे को पुनर्जीवित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में तहजीब महल की अवधारणा के पीछे मूल दृष्टि पर जोर दिया और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने में इसकी भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि तहजीब महल को एक ऐसी जगह के रूप में काम करना चाहिए जहां कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें और साथ ही इसकी मूल थीम को संरक्षित कर सकें। जहां भी संभव हो इस दृष्टि के साथ संरेखित करने के लिए उपलब्ध स्थान का विस्तार किया जाना चाहिए। उमर अब्दुल्ला ने विभाग को हरि पर्वत की तलहटी में नागर नगर के जीर्णाेद्धार को पुनर्जीवित करने का भी निर्देश दिया जो एक दशक पहले रुकी हुई परियोजना थी ताकि इसकी खराब हो रही दीवारों को बचाया जा सके।
जम्मू-कश्मीर के लिए एक व्यापक सांस्कृतिक नीति की आवश्यकता पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग से हितधारकों से परामर्श करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत सांस्कृतिक नीति को औपचारिक रूप देने के लिए हितधारकों के साथ जुड़ें। उन्होंने निर्बाध कामकाज सुनिश्चित करने के लिए विभागीय रिक्तियों को तत्काल भरने का भी आह्वान किया। इससे पहले प्रमुख सचिव संस्कृति ने विभाग के कामकाज का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया जिसमें अभिलेखागार, पुरातत्व एवं संग्रहालय, पुस्तकालय एवं अनुसंधान, तथा कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी जैसे निदेशालयों के माध्यम से की गई पहलों पर प्रकाश डाला गया। मुबारक मंडी हेरिटेज कॉम्प्लेक्स और अभिलेखीय भंडारों के जीर्णाेद्धार सहित विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में अभिलेखीय अभिलेखों के डिजिटलीकरण के बारे में जानकारी दी गई, जो जम्मू में पूरी तरह से पूरा हो चुका है और श्रीनगर में 50 प्रतिशत पूरा हो चुका है,जिसमें 7.2 करोड़ रुपये की लागत से कला केंद्र के पास एक नई सुविधा में छह लाख अभिलेख स्थानांतरित किए जा रहे हैं। बैठक में जम्मू और श्रीनगर में सांस्कृतिक और विरासत विकास के लिए 100 दिनों के लक्ष्य पर भी चर्चा की गई। प्रमुख पहलों में एक नए अभिलेखीय भंडार का संचालन, स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत एसआरएस लाइब्रेरी का आधुनिकीकरण, 16 विरासत स्थलों का जीर्णाेद्धार और कई पुस्तकालय और सांस्कृतिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को पूरा करना शामिल है।
तहजीब महल पर एक विशेष प्रस्तुति में इसके डिजाइन, वास्तुशिल्प विरासत पुनरुद्धार और सांस्कृतिक तत्वों का विवरण दिया गया जिससे जम्मू-कश्मीर की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को और बल मिला।
बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, मुख्य सचिव अटल डुल्लू, सीएम के अतिरिक्त मुख्य सचिव धीरज गुप्ता, प्रमुख सचिव वित्त संतोष डी वैद्य, प्रमुख सचिव संस्कृति सुरेश गुप्ता, सचिव पीडब्ल्यूडी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह