गुवाहाटी, 09 सितंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगी और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रंजीत कुमार दास ग्रामीण असम के विकास और लोगों तक कल्याणकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने के लिए निरंतर समर्पित हैं।
उन्होंने मां कामाख्या और महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव से प्रार्थना की कि रंजीत कुमार दास का जीवन लंबा, स्वस्थ और मंगलमय हो।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



