मुख्यमंत्री ने एआईसीसी सचिव मनोज चौहान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला कराया दर्ज
- Admin Admin
- Feb 15, 2025

गुवाहाटी, 15 फरवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के सचिव और पार्टी के राज्य सह-प्रभारी मनोज चौहान के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। यह मामला गुवाहाटी के कामरूप (मेट्रो) के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में दायर किया गया।
11 फरवरी को गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चौहान ने आरोप लगाया था कि डॉ. सरमा ने दुबई और सिंगापुर में शॉपिंग मॉल और होटल व्यवसाय में निवेश किया है। इन आरोपों को बेबुनियाद और असत्य बताते हुए मुख्यमंत्री ने अब आपराधिक मानहानि का मामलादर्ज कराया है।
डॉ. सरमा की याचिका पर अदालत ने मामला सीआर 78/2025 के तहत दर्ज कर लिया है और एआईसीसी सचिव को पूर्व संज्ञान नोटिस जारी किया है। साथ ही, अदालत ने चौहान को 17 मार्च को पेश होने का समन भेजा है। इस बीच, डॉ. सरमा ने कांग्रेस नेता के खिलाफ सिविल मानहानि का मुकदमा दायर करने का भी फैसला किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश