मुख्यमंत्री ने जोरहाट विधायक के पत्र को किया अग्रसारित 

जोरहाट (असम), 06 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने जोरहाट के विधायक तथा असम विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी द्वारा प्रस्तावित एटी रोड फ्लाईओवर के समर्थन में भेजा गये पत्र को अग्रसारित किया है।

इस बीच हितेंद्रनाथ गोस्वामी द्वारा प्रेषित पत्र के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई कि जोरहाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद गौरव गोगोई ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय जनता से प्राप्त एक ज्ञापन भेजा है। कांग्रेस पार्टी भी फ्लाईओवर को लेकर अपनी संजीदगी दिखा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर