मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की महावीर जयन्ती पर शुभकामनाएं

जयपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नेे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती (10 अप्रेल) के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

शर्मा ने कहा कि भगवान महावीर ने हमें सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह, दया और त्याग का पाठ पढ़ाया। भगवान महावीर का तपस्वी जीवन एवं उनकी शिक्षाएं हमें धर्म के मार्ग पर चलकर मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देती हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि वे महावीर स्वामी की शिक्षाओं को आत्मसात कर सामाजिक समरसता स्थापित करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं ताकि देश एवं प्रदेश विकास के नए आयाम छू सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर