मुख्यमंत्री खांडू ने होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे के आसपास प्रस्तावित एयरोसिटी पर की बैठक की अध्यक्षता

इटानगर, 03 अप्रैल (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने होलोंगी के डोनी पोलो हवाई अड्डे के आसपास प्रस्तावित एयरोसिटी सहित नियोजित विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए मंत्री बालो राजा की उपस्थिति में एक बैठक की अध्यक्षता की।

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने आज अपने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह पहल अपार आर्थिक अवसरों को खोलेगी, निवेश को आकर्षित करेगी और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देगी, जबकि स्थानीय हितधारकों को सतत विकास से लाभ सुनिश्चित करेगी। हमारा दृष्टिकोण एक विश्व स्तरीय शहरी पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है जो डोनी पोलो हवाई अड्डे के रणनीतिक महत्व को पूरा करता है, जिससे यह अरुणाचल प्रदेश की प्रगति के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार बन जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी

   

सम्बंधित खबर