मुख्यमंत्री साेनीपत से शुरु करेंगे सुशासन सहयोगी 2.0 कार्यक्रम

सोनीपत, 13 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा

में सुशासन को नई गति देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम 2.0

का शुभारंभ 15 दिसंबर को सोनीपत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। इस कार्यक्रम

के माध्यम से राज्य में प्रशासनिक पारदर्शिता बढ़ाने, सरकारी सेवाओं की समयबद्ध आपूर्ति

सुनिश्चित करने और योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की दिशा में प्रभावी कदम

उठाए जाएंगे।

उपायुक्त

सुशील सारवान ने बताया कि इस चरण में 27 सुशासन सहयोगी चयनित किए गए हैं, जो प्रदेश

के सभी जिलों में तैनात होकर प्रशासनिक सुधार, नवाचार और नागरिक केंद्रित शासन को मजबूत

करेंगे। कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी यशपाल यादव को परियोजना

निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पहल में ग्लोबल विलेज फाउंडेशन तथा ऋषिहुड विश्वविद्यालय

सहयोगी संस्थाओं के रूप में कार्य करेंगे।

उन्होंने

बताया कि मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी, जिसके

सकारात्मक परिणाम सामने आए। अब नए चरण में इसे और अधिक व्यापक तथा परिणामोन्मुखी बनाया

गया है, ताकि जमीनी स्तर पर प्रशासनिक प्रक्रियाओं में सुधार हो और आमजन को त्वरित

सेवाएं मिल सकें।

कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को उपायुक्त

ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऋषिहुड विश्वविद्यालय का दौरा किया। उन्होंने

कार्यक्रम स्थल, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध और अन्य व्यवस्थाओं की

समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशासन ने कार्यक्रम को सुचारु,

सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए समन्वय के साथ कार्य करने का आश्वासन

दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर