मुख्यमंत्री ने रचनात्मक वन्य जीव फोटोग्राफी के लिए शौर्य प्रताप को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Jul 29, 2025
देहरादून, 29 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को छात्र व प्रतिभाशाली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट ने भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शौर्य की उत्कृष्ट रचनात्मक वन्य जीव फोटोग्राफी की प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री धामी को शौर्य प्रताप बिष्ट ने कुछ वन्यजीव तस्वीरें मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए भेंट की। मुख्यमंत्री ने जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान पर शौर्य की वन्यजीव फोटोग्राफी की विशेष रूप से सराहना करते हुए उन्हें और अधिक समर्पण के साथ अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



