सीएम ने महाकुंभ में लगे हजारों सफाईकर्मियों काे दिलाया अतिरिक्त मानदेय और सम्मान : रवि शंकर हवेलकर

कानपुर, 03 मार्च (हि.स.)। महाकुंभ में लगे सोलह हजार सफाई कर्मचारियों को दस हजार रुपये बोनस, एक महीने का अतिरिक्त मानदेय, पांच लाख रुपये का बीमा और आउटसोर्सिंग ठेका सफाईकर्मियों का वेतमान अनुमानित 16 से 18 हजार रुपये किए जाने पर प्रदेश का बाल्मीकि समाज मुख्यमंत्री की पहल के लिए धन्यवाद प्रेषित करता है। यह बातें सोमवार को वंचित समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर हवेलकर ने कानपुर प्रेस क्लब स्थित प्रेस वार्ता के दौरान कही।

प्रेस वार्ता के दौरान रवि शंकर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए बहुत सारे कार्य किये हैं लेकिन वाल्मीकि स्वच्छकार के लिए अभी थोड़ी सी कसर बाकी है। विधानसभा के अंदर अनुसूचित जाति वर्ग से कुरील समाज से उन्तीस विधायक, पासी समाज से अट्ठाइस, खटीक समाज से ग्यारह, कोरी समाज से आठ, धानुक समाज से एक, धोबी समाज से चार और आदिवासी समाज से छह विधायक हैं। जबकि आबादी के अनुपात में वाल्मीकि समाज का एकमात्र विधायक और एकमात्र सांसद स्वच्छकार समाज की समस्याओं के समाधान और सफाई कर्मचारी आयोग के गठन की दरकार है। सफाई कर्मचारियों की सीधी भर्ती और समाज में बराबर का सम्मान मिलना चाहिए।

आगे उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन में वर्गीकरण लागू किये जाने और आबादी के 94 जिलों गठित होने वाले भाजपा अध्यक्षों में 25 वाल्मीकि समाज के होने चाहिए। अनुपात में 23 विधानसभा टिकट वाल्मीकि समाज को दिए जाने के साथ ही दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, एमएलसी, आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पद दिया जाये। साथ ही सफाईकर्मियों काे पूर्व की भांति सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक एक ही पाली में सफाई कराए जाने की मांग रखी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर