गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज ही के दिन वर्ष 2004 में हुए उग्रवादी हमले को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि वर्ष 2004 में आज ही के दिन धेमाजी में उग्रवादियों के कुकर्मो के कारण कई छात्र मारे गए थे। आजादी के इस पावन दिवस पर मैं आतंकवाद के शिकार हुए मासूम दिवंगत आत्माओं को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उल्लेखनीय है कि धेमाजी जिले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर उल्फा उग्रवादियों द्वारा बम विस्फोट किया गया था, जिसमें 13 मासूम छात्रों समेत 18 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस घटना ने पूरे असम को झकझोर दिया था। उल्फा ने इसकी जिम्मेदारी भी ली। हालांकि, बाद में इस घटना के लिए उल्फा ने एक तरह से माफी भी मांगी थी।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



