मुख्यमंत्री साय आज तीन विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक

रायपुर 22 अप्रैल (हि.स.)। । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (मंगलवार)तीन प्रमुख विभागों की समीक्षाकरेंगे। यह समीक्षा बैठक नया रायपुर स्थित मंत्रालय में आयोजित की जाएगी, जो सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी।

बैठक में लोक निर्माण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और गृह विभाग (आवास आवंटन) की योजनाओं, प्रगति और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं इन विभागों के कामकाज का मूल्यांकन करेंगे। बैठक में संबंधित विभागों के कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

   

सम्बंधित खबर