बलरामपुर: सीएमएचओ ने रामानुजगंज अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, साफ-सफाई व्यवस्थित करने दिए निर्देश
- Admin Admin
- Mar 20, 2025

बलरामपुर, 20 मार्च (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का ने आज गुरुवार को जिले के रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। डॉ. बसंत कुमार सिंह ने ओपीडी पहुंचकर दैनिक उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया। तत्पश्चात पोषण पुनर्वास केंद्र पहुंच उन्होंने बच्चों के माताओं से बात कर दी जा रही सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने प्रभारी चिकित्सक को अस्पताल परिसर में आवश्यक साफ-सफाई व्यवस्थित करने निर्देशित किया।
उन्होंने प्रभारी अधिकारी से अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। डॉ. सिंह ने दवाई भंडारण कक्ष का जायजा लेते हुए दवा व आवश्यक उपकरणों का सही रख-रखाव करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में आम जनता के सुविधा हेतु ओटी, ब्लड स्टोरेज सेंटर, डायलिसिस यूनिट जल्द चालू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने अपने औचक निरीक्षण में साफ-सफाई में नाराजगी जाहिर करते हुए प्रभारी चिकित्सक व स्टोर प्रभारी को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अन्दर व्यवस्था में सुधार करने हेतु निर्देशित किया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का ने कायाकल्प कार्यक्रम अंतर्गत राज्य से होने वाले बाह्य मूल्यांकन हेतु तैयारी करने निर्देशित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय