पीड़ितों से नहीं है सीपी चौधरी की सहानुभूति, आपदा में ढूंढ रहे अवसर : कांग्रेस
- Admin Admin
- Feb 25, 2025

रामगढ़, 25 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ जिले के चितरपुर प्रखंड में दो समुदायों के बीच उत्पन्न तनाव को लेकर कांग्रेस भी अब मुखर हो गया है। मंगलवार को पूरे घटनाक्रम पर पार्टी के पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि दो समुदायों के लड़का और लड़की प्रेम संबंध में एक साथ केरल चले गए हैं। इस मामले में भाजपा और आजसू लगातार बेबुनियादी बातें कर रहा है।
सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी को उस परिवार के प्रति सहानुभूति नहीं है, जिसकी बेटी दूसरे समुदाय के बेटे के साथ केरल चली गई। वह इस आपदा में अपने जनाधार को एकजुट करने का अवसर ढूंढ रहे हैं। जिस तरह की उनकी भूमिका है, उससे यह स्पष्ट है कि वह सिर्फ राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना चाहते हैं। शहजाद अनवर ने कहा कि सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी इतने सक्षम हैं कि वे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव, डीजीपी और यहां तक के केरल के प्रधान सचिव तथा डीजीपी से बात कर सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा ना कर सीधे आंदोलन पर उतर आए।
कांग्रेस के वरीय नेता शहजादा अनवर ने 16 वर्ष पूर्व की घटनाओं की याद दिलाई, जहां बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुए थे। यह घटनाएं तब हुई थी, जब चंद्र प्रकाश चौधरी रामगढ़ के विधायक थे और प्रदेश में मंत्री पद पर आसीन थे। लेकिन वह कहीं नजर नहीं आए। उस वक्त भी कांग्रेस ने ही पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पहल की थी।
अनवर ने कहा कि वह ऐसी घटनाओं को प्रोत्साहन नहीं देते बल्कि ऐसी स्थिति से लोगों को बचाने की ही सलाह देते हैं ताकि सामाजिक विद्वेष न फैले। इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश