मानसिक कुंठा के शिकार हुए सीपी सिंह : शहजादा

रांची, 18 अप्रैल (हि.स.)।

विधायक सीपी सिंह की ओर से मुसलमानों को जिहादी कहने पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने आलोचना की है। उन्होंने शुक्रवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सीपी सिंह ने जानबूझकर मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि विधायक का बयान को शांति और सद्भाव में विश्वास रखने वालों के खिलाफ है। अनवर ने कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट करना चाहिए कि पार्टी इस बयान का समर्थन करते हैं या विरोध।

उन्हाेंने कहा कि यदि विधायक के बयान का समर्थन नहीं करते हैं तो सीपी सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि भाजपा अपने नेता शाहनवाज हुसैन, मुख्तार अब्बास नकवी, जफर इस्लाम और राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान जैसे लोगों को भी क्या जिहादी समझती है, जिन मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानीयों ने देश की आजादी के लिए कुर्बानियां दीं क्या वे सभी जिहादी थे।

अनवर ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र के विधायक के बयान देने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कार्रवाई की और उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई, उसी तरह इस मामले में भी सीपी सिंह पर कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि समाज में दुर्भावना फैलाने की मंशा रखने वाले लोगों के बीच संदेश जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर