दहानू से सीपीएम और बोईसर से शिवसेना की जीत

मुंबई, 23 नवंबर (हि.स.)।दहानू विधानसभा सीट से सीपीआईएम के विनोद निकोले ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है।इस सीट पर विनोद निकोले को 104702 वोट मिले, वहीं बीजेपी के विनोद सुरेश मेढा दूसरे नंबर पर रहे। विनोद सुरेश मेढा को 99569 वोट मिले। तीसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी कल्पेश बालू भावर रहे, जिन्हें 2927 वोट मिले। दहानू सीट पर कम्यूनिस्ट पार्टी का दबदबा रहा है। फिलहाल यहां से सीपीआई(एम) के विनोद निकोले विधायक हैं। इससे पहले ये सीट बीजेपी के पास्कल धनारे जीते थे। हालांकि 2014 से पहले इस सीट पर सीपीआई(एम) के राजाराम ओजारे विधायक थे।

बीबीए के गढ़ पर शिवसेना (शिंदे) का कब्जा

बीबीए का गढ़ कहे जाने वाली पालघर जिले की बोईसर विधानसभा सीट पर शिवसेना (शिंदे) गुट के विलास सुकुर तरे इस बार कब्जा कर लिया है। तरे इस बोईसर से तीसरी बार विधायक बने है। विलास तरे को बोईसर सीट पर 126117 वोट मिले। वहीं, दूसरे नंबर पर बहुजन विकास अघाड़ी के राजेश रघुनाथ पाटिल रहे, जिन्हें चुनाव में 81662 वोट मिले। इस सीट पर तीसरे नंबर पर शिव सेना (उद्धव गुट) के डॉ विश्वास रहे।डॉ विश्वास को इस चुनाव में 50571 वोट मिले।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जे सिंह

   

सम्बंधित खबर