मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने मंगलवार को दो महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस को 1280 ग्राम स्मैक बरामद हुआ हैं।
थाना प्रभारी मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना सिविल चक्कर क्षेत्र से चक्कर मिलक निवासी रामवती और आदर्श कालोनी में रहने वाली महिला बबीता को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1280 ग्राम स्मैक बरामद हुआ हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि ये लोग मादक पदार्थ की तस्करी करके अपना जीवन यापन करती है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



