भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के मधुसुदनपुर थाना अन्तर्गत उमेश यादव उर्फ मुरारी यादव को गोली मारकर जख्मी करने वाले दो अपराधकर्मियों मुकेश पाल एवं आशिष कुमार को घटना के 02 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त आशय की जानकारी सोमवार को सिटी एसपी ने दी।
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ की ग्राम-छोटी बादरपुर स्थित अंकित कुमार के चाय दुकान पर थाना-मधुसुदनपुर में जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष के द्वारा दुसरे पक्ष को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा इस कांड में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी किया गया। जहाँ छापामारी के क्रम में दो अपराधकर्मी मुकेश और आशिष कुमार को गिरफ्तार किया। उक्त घटना के संबंध में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक पूछ-ताछ करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधी के पास से, देशी कट्टा 01, लोडेड देशी कट्टा 01 और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



