पाकिस्तानी नागरिक से शादी की बात छिपाने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया गया सीआरपीएफ जवान
- Admin Admin
- May 04, 2025
जम्मू, 4 मई (हि.स.)। सीआरपीएफ ने एक जवान को पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी की बात छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से परे उसे शरण देने के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिया है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कहा कि 41 बटालियन के मुनीर अहमद की हरकतें सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाई गईं।
सीआरपीएफ ने कहा कि गंभीर चिंता के मामले में सीआरपीएफ की 41 बटालियन के सीटी जीडी मुनीर अहमद को पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी की बात छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से परे उसे शरण देने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उनकी हरकतें सेवा आचरण के उल्लंघन और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाई गईं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



