सांबा पुलिस की साइबर अपराध जांच इकाई ने धोखाधड़ी से प्राप्त 95000.00 रुपये की राशि वापस की’

सांबा, 08 जनवरी (हि.स.)। सांबा पुलिस की साइबर अपराध जांच इकाई सीसीआईयू ने शिकायतकर्ताओं द्वारा रिपोर्ट की गई दो अलग-अलग ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी में पचानवे हजार रुपये (95000.00 रुपये) की धोखाधड़ी की राशि वापस कर दी है।

शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र रोशन लाल निवासी सदोह अबताल जिला सांबा और अनिल कुमार पुत्र गौरी शंकर निवासी कुरेना (उत्तर प्रदेश) मौजूदा समय में बाडी ब्राह्मणा जिला सांबा ने राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें जालसाजों ने उनसे क्रमशः 25000.00 रुपये और 70000.00 रुपये की ठगी की थी।

डीएसपी मुख्यालय की देखरेख में इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में साइबर अपराध जांच इकाई की एक टीम ने उन्नत तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया जिसके परिणामस्वरूप शिकायतकर्ताओं को धोखाधड़ी से प्राप्त 95000.00 रुपये की पूरी राशि वापस कर दी गई। एसएसपी सांबा ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, अपनी ऑनलाइन/ऑफलाइन जानकारी किसी के साथ साझा न करें, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें और किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की तुरंत राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर