जम्मू कश्मीर पुलिस की साइबर अपराध जांच इकाई किश्तवाड़ ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में दस लाख छब्बीस हजार एक सौकी वसूली की
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

किश्तवाड़, 12 मार्च (हि.स.)। एसएसपी किश्तवाड़ जावेद इकबाल मीर जेकेपीएस की देखरेख में और पीएसआई मोइन खान के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर अपराध जांच इकाई ने विभिन्न ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में 10,26,100 (दस लाख छब्बीस हजार एक सौ) की वसूली सफलतापूर्वक की है। यह महत्वपूर्ण वसूली साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे से निपटने में इकाई के सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करती है, जिसमें शामिल हैं। मोबाइल रिचार्ज घोटाले, धोखाधड़ी वाले ऐप इंस्टॉलेशन, और
आधार अपडेट को लक्षित करने वाले भ्रामक टेलीग्राम लिंक। ऑनलाइन डिजिटल गिरफ्तारी
साइबर अपराध जांच इकाई किश्तवाड़ ने कुल 82,77,195 (अस्सी-दो लाख सत्तर-सात हजार एक सौ निन्यानबे) की राशि बरामद की है जो साइबर खतरों के खिलाफ किश्तवाड़ के नागरिकों की सुरक्षा के लिए इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। जम्मू-कश्मीर पुलिस जनता से ऑनलाइन गतिविधियों में शामिल होने के दौरान सावधानी बरतने का आग्रह करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता