कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने दी रंगों के पर्व हाेली की शुभकामनाएं
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने होली के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रेम और सौहार्द की भावनाओं को विविध रंगों में अभिव्यक्त करने वाला यह महापर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए। होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक भी है।
मंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से होली के इस उत्सव को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की और कहा कि हम सभी मिलकर एक समृद्ध, खुशहाल और सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा