कैबिनेट मंत्री कर्नल राठौड़ ने किया राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की तैयारियों का निरीक्षण

जयपुर, 7 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान सरकार में युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में विकसित भारत, विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के लिए 8-12 जनवरी, 2025 तक आयोजित राज्य स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव - 2025 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार थीम पर आधारित युवा महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न सांस्कृतिक और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। गांव स्तर तक से चयनित होकर आए प्रतिभागी युवाओं को इसमें अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर