कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने का रखा प्रस्ताव

- केंद्रीय वर्चुअल बैठक में ​गिनाई राज्य सरकार की योजनाएं, सुविधाएं बढ़ाने का किया आग्रह

देहरादून, 10 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में उत्तराखंड सरकार की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्या भी शामिल हुईं। मंत्री रेखा आर्या ने राज्य सरकार की ओर से आंगनवाड़ी महिलाओं और नौनिहालों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

मंत्री रेखा आर्या ने राज्य की उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को बढ़ाने, अनुपूरक पोषाहार की धनराशि में बढ़ोतरी, आंगनवाड़ी बहनों के प्रशिक्षण के वित्तीय मानक में बढ़ोतरी, आंगनवाड़ी कार्यकर्तओं व सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि करने का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य हित के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मातृशक्ति को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के साथ नौनिहालों के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

बैठक में निदेशक प्रशांत आर्य, उप निदेशक विक्रम सिंह, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी मोहित चौधरी, उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी अंजना गुप्ता, राज्य परियोजना अधिकारी आरती बलोदी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तरुणा चमोला आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर