कैबिनेट : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल 3 साल बढ़ा
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नई दिल्ली, 7 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग (एनसीएसके) के कार्यकाल को 31 मार्च से आगे तीन वर्षों के लिए (अर्थात 31 मार्च 2028 तक) बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। एनसीएसके के तीन वर्षों के विस्तार के लिए कुल वित्तीय खर्च लगभग 50.91 करोड़ रुपये होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को उक्त आश्रय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकार वार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इससे सफाई कर्मचारियों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान को सुविधाजनक बनाने, सफाई क्षेत्र में काम करने की स्थिति में सुधार लाने और खतरनाक सफाई करते समय शून्य मृत्यु दर हासिल करने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा