छह लेन के ज़ीरकपुर बाईपास निर्माण को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा में छह लेन के जीरकपुर बाईपास को आज मंजूरी प्रदान कर दी। हाइब्रिड एन्युटी मोड पर बनने वाले और पंजाब-हरियाणा से गुजरने वाले 19.2 किलोमीटर लंबे इस बाईपास पर कुल 1878.31 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी।
मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि सरकार चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली विस्तार के साथ भीड़भाड़ कम करने के लिए सड़क नेटवर्क का विकास कर रही है। इसके तहत रिंग रोड नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। जीरकपुर बाईपास इस योजना का एक महत्वपूर्ण घटक है।
यह परियोजना पंजाब और हरियाणा में हाइब्रिड एन्युटी मोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग -7 (जीरकपुर-पटियाला) के जंक्शन से शुरू होकर राष्ट्रीय राजमार्ग -5 (जीरकपुर-परवाणू) के जंक्शन पर समाप्त होने वाले 6 लेन वाले जीरकपुर बाईपास के रूप में पूरी की जाएगी। इसका उद्देश्य पटियाला, दिल्ली, मोहाली एरोसिटी से यातायात को डायवर्ट करके और हिमाचल प्रदेश को सीधी कनेक्टिविटी प्रदान कर जीरकपुर, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में भीड़भाड़ को कम करना है।
------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा