केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का निधन, कई नेताओं ने जताया शोक
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

जयपुर, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का गुरूग्राम के फोर्टिस अस्पताल में निधन शनिवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जमालपुर में किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने इस पर दुख जताया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
यादव के पिता कदम सिंह के निधन की सूचना मिलते ही कई केंद्रीय मंत्री, सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संवेदना व्यक्त की।
अंतिम संस्कार शनिवार को उनके पैतृक स्थान जमालपुर पर किया जाएगा। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंच सकते हैं।
समाज और पार्टी में योगदान को किया याद
भूपेंद्र यादव के पिता कदम सिंह का समाज और पार्टी के प्रति योगदान उल्लेखनीय रहा है। उनके निधन से परिवार और समर्थकों में गहरा शोक व्याप्त है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित