एसएमवीडीयू की कैडेट भूमिका शर्मा प्रतिष्ठित एनसीसी पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयनित

एसएमवीडीयू की कैडेट भूमिका शर्मा प्रतिष्ठित एनसीसी पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयनित


जम्मू, 25 नवंबर । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) की कैडेट भूमिका शर्मा ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्हें आर्मी एयरबोर्न ट्रेनिंग स्कूल, आगरा में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित एनसीसी पैरा बेसिक कोर्स के लिए चयनित किया गया है। भूमिका इस विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पूरे देश से चुने गए केवल 25 वरिष्ठ विंग कैडेटों में शामिल हैं।

एनसीसी पैरा बेसिक कोर्स एक उन्नत और चुनौतीपूर्ण एक महीने का प्रशिक्षण है, जिसे कैडेटों को हवाई संचालन की विशेष जानकारी और अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। इसमें गहन ग्राउंड ड्रिल, पैराशूट जंपिंग, शारीरिक एवं मानसिक सहनशक्ति की कड़ी परीक्षाएँ और अत्यधिक अनुशासन शामिल होता है। भारतीय सेना के एएटीएस द्वारा संचालित यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों में साहस, नेतृत्व क्षमता और मजबूत मानसिकता विकसित करने पर केंद्रित है।

कैडेट भूमिका शर्मा के चयन पर विश्वविद्यालय समुदाय में खुशी का माहौल है। डॉ. वरुण दत्ता, एनसीसी समन्वयक, और कीर्ति, प्रभारी एयर एनसीसी, एसएमवीडीयू ने उनकी निष्ठा, अनुशासन और निरंतर प्रयासों की सराहना की। विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रोफेसर प्रगति कुमार और रजिस्ट्रार अजय कुमार शर्मा ने भी भूमिका को बधाई दी और पैरा बेसिक कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए शुभकामनाएँ दीं।

   

सम्बंधित खबर