सांवलियाजी मंदिर में भंडार गणना का तीसरा चरण, अब तक निकली 16 करोड़ की चढ़ावा राशि

चित्तौड़गढ़, 31 जनवरी (हि.स.)। जिले के प्रख्यात कृष्ण धाम श्री सांवलियाजी मंदिर में चतुर्दशी पर खोले गए भंडार से निकली चढ़ावा राशि की गणना का दौर जारी है। यहां मंदिर परिसर में तीसरे चरण की गणना शुक्रवार को पूरी हुई। इन तीन चरणों में अब तक 16 करोड़ से अधिक की चढ़ावा राशि गिनी जा चुकी है। शेष रही राशि की गणना शनिवार को पुनः की जाएगी। इसके अलावा भेंट कक्ष में आई नकदी तथा सोने चांदी के आभूषणों का वजन भी शेष है।

उल्लेखनीय है कि गत 28 जनवरी को चतुर्दशी के अवसर पर सांवलिया सेठ का भंडार खोला गया था। इसमें दो चरण की गणना पूरी हो गई थी। वहीं शुक्रवार को राजभोग आरती के बाद भंडार में निकली चढ़ावा राशि की गणना पुनः गणना शुरू हुई, जो शाम तक चली। पहले दो चरणों में भंडार से 12 करोड़ 62 लाख 5 हजार रुपए की गणना की गई थी। वहीं तीसरे चरण की शेष गणना में 3 करोड़ 70 लाख रुपए की गणना की है। ऐसे में तीन चरणों की कुल राशि को मिलाकर 16 करोड़ 32 लाख 5 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। शेष रही राशि की गणना शनिवार को की जाएगी। भंडार गणना में श्री सांवलियाजी मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुजर, सदस्य अशोक शर्मा, शंभूलाल सुथार, ममतेश शर्मा प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, संस्थापन प्रभारी लहरीलाल गाडरी, सुरक्षा अधिकारी भैरूगिरी, गोशाला प्रभारी कालूलाल तेली, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा सहित मंदिर कर्मचारी, बैंक स्टाफ ने भंडार की गणना की। इधर, जानकारी में सामने आया कि भंडार से निकले सोने और चांदी के आभूषणों का भी वजन होना है। साथ ही भेंट कक्ष में ऑनलाइन राशि के साथ ही सोने और चांदी के आभूषण का भी वजन होना शेष है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर