बलरामपुर सुशासन तिहार : डौरा में पांच मई को आयोजित शिविर स्थगित
- Admin Admin
- May 03, 2025
बलरामपुर, 3 मई (हि.स.)। सुशासन तिहार के माध्यम से जनसामान्य और ग्रामीण जनों से सीधे संपर्क कर उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के साथ ही शासकीय कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने तीसरे चरण में समाधान शिविर 5 मई से लेकर 31 मई तक आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर हेतु स्थल एवं तिथि निर्धारित कर शिविर के सफल संचालन के लिए प्रभारी अधिकारी भी नियुक्त किया गया है।
विकासखण्ड बलरामपुर के अंतर्गत तहसील डौरा-कोचली के हाई स्कूल खेल मैदान डौरा में पांच मई को शिविर आयोजित किया गया था। अपरिहार्य कारणों से उक्त शिविर को स्थगित किया गया है। शिविर के लिए आगामी तिथि की सूचना पृथक से जारी की जाएगी। शेष शिविर की स्थल एवं तिथि यथावत रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय



