राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए साताें सीटाें पर थमा प्रचार का शोर
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
जयपुर, 11 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थम गया है। आखिरी दिन साेमवार काे सभी उम्मीदवारों और उनकी पार्टियों के नेताओं ने मतदाताओं का समर्थन हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सातों सीटों पर प्रचार का शोर थमने के बाद अब डोर टू डोर कैंपेन शुरू होगा। दाे दिन बाद 13 नवंबर को सातों विधानसभा सीटों पर मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवारों को मत डालेंगे। इसके ठीक 10 दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में सातों सीटों पर जबरदस्त मुकाबला है। वैसे तो सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन राजस्थान में सात में से करीब पांच सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है। इनमें खींवसर, चौरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली उनियारा सीट है जहां त्रिकोणीय मुकाबला साफ तौर पर नजर आ रहा है। ऐसे में विधानसभा उपचुनाव भी काफी दिलचस्प हो गया है। वहीं दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। दौसा विधानसभा सीट किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की वजह से हॉट सीट बन गई है क्योंकि इस सीट पर इन दोनों दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहां बीजेपी से किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगन मोहन मीणा मैदान में है। वहीं सचिन पायलट के गढ़ में कांग्रेस से दीनदयाल बैरवा मैदान में है। ऐसे में हार-जीत का असर दिग्गज नेताओं की राजनीति पर पड़ने वाला है।
सात विधानसभा सीट दौसा, झुंझुनूं, देवली उनियारा, रामगढ़, खींवसर, सलूंबर और चौरासी में कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। झुंझुनूं में राजेंद्र भांबू (बीजेपी), अमित ओला (कांग्रेस) और राजेंद्र गुढ़ा (निर्दलीय) के बीच मुकाबला है। खींवसर में रेवंत राम (बीजेपी), रतन चौधरी (कांग्रेस) और कनिका बेनीवाल (आरएलपी), चौरासी में कारीलाल ननोमा (बीजेपी), महेश रोत (कांग्रेस) और अनिल कटारा (बीएपी), सलूंबर में शांता देवी (बीजेपी), रेशमा मीणा (कांग्रेस) और जीतेश कटारा (बीएपी), देवली उनियारा में राजेंद्र गुर्जर (बीजेपी), केसी मीणा (कांग्रेस) और नरेश मीणा (निर्दलीय) तथा दो सीट
दौसा में जगमोहन मीणा (बीजेपी) और दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस) तथा रामगढ़ में सुखवंत सिंह (बीजेपी) और आर्यन जुबेर खान (कांग्रेस) के बीच टक्कर हैं।
दौसा और खींवसर में सर्वाधिक 12-12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जबकि सबसे कम छह प्रत्याशी सलूंबर में किस्मत आजमा रहे हैं। चौरासी और रामगढ़ में 10-10 प्रत्याशी जबकि झुंझुनूं में 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित