चुनाव से तीन महीने पहले महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा हो : तारिक अनवर
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

कटिहार, 08 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा का चुनाव लगभग छह महीने के बाद होने वाली है। चुनाव से तीन महीने पहले महागठबंधन के उम्मीदवारों की घोषणा हो जानी चाहिए। चुनाव से कुछ दिन पहले उम्मीदवारों की घोषणा करना उचित नहीं होता है। उक बाते शनिवार कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और कटिहार सांसद तारिक अनवर ने प्रेसवार्ता कर कही।
शहरी क्षेत्र स्थित कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में तारिक अनवर ने कहा कि चुनाव से तीन महीने पहले उम्मीदवार की घोषणा होने से उनपर दबाव कम होता है। सेंट्रल ऑब्जॉबवर जो यहां आएंगे उनसे यह मांग करेंगे। बिहार में महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ने के सवाल पर तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां महागठबंधन के साथ मिलकर अभी तक चुनाव लड़ती आई है। वैसे अंतिम निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को करना है। उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी हमारे गठबंधन में है उसकी एक समन्यवय समिति का गठन जल्द से जल्द होनी चाहिए। पिछली बार की विधानसभा चुनाव में परफॉर्मेंस में कुछ कमी रह गई थी जिसकी वजह से इंडी गठबंधन की सरकार नही बन पाई थी। इस बार वो चूक नही होगी।
कटिहार में मखाना बोर्ड की गठन को लेकर तारिक अनवर ने कहा कि सीमांचल क्षेत्र के सभी सांसदों की कोशिश है कि यहां मखाना बोर्ड की गठन होनी चाहिए। इसको लेकर प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब मिथिलांचल में मखाना की पैदावार ज्यादा हुआ करता था, लेकिन अब जो आंकड़े सामने आया है उसके अनुसार सीमांचल में मखाना की पैदावार ज्यादा हो रही है खासकर कटिहार में।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह