दुमका में कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

दुमका, 14 जनवरी (हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपाथर गांव के समीप एक तेज रफ्तार मारुति कार ने विपरीत दिशा से आ रहे हैं बाइक सवार को टक्कर मार दिया, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल रामपुरहाट भेजा गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। वह पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के पाकपाड़ा गांव का रहने वाला था और मसाला की फेरी करता था। इधर, टक्कर मारने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार में सवार चार लोग वाहन छोड़ भाग खड़े हुए। फिलहाल, मौके पर पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार

   

सम्बंधित खबर