रोड रोलर से टकराई कार, आग लगने से युवक की मौत, दो गंभीर घायल
- Admin Admin
- Mar 09, 2025
अलवर, 9 मार्च (हि.स.)। अलवर जिले में भिवाड़ी नगर परिषद के सामने रविवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार खड़े रोड रोलर से टकराने के बाद आग की लपटों में घिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
धारूहेड़ा निवासी आशीष (25) पुत्र अजीत सिंह, विशाल (25) पुत्र सुरेंद्र सिंह और जयकिशन (26) पुत्र वीर सिंह भिवाड़ी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 से बाईपास की ओर जा रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे उनकी कार अनियंत्रित होकर नगर परिषद के सामने खड़े रोड रोलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार चकनाचूर हो गई और तुरंत उसमें आग लग गई।
आग लगने से पहले ही आशीष और विशाल किसी तरह कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, लेकिन कार चला रहा जयकिशन स्टीयरिंग और सीट के बीच फंस गया। दोनों साथियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक कार आग की लपटों में घिर गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जयकिशन को मृत घोषित कर दिया। विशाल और आशीष का इलाज जारी है, जिसमें विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है।
जयकिशन भिवाड़ी के यूआईटी सेक्टर-1 में रहता था। शनिवार शाम को आशीष और विशाल उससे मिलने के लिए हरियाणा से आए थे और रातभर उसके घर रुके। रविवार सुबह दोनों को वापस लौटना था, इसलिए जयकिशन उन्हें छोड़ने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया।
मृतक जयकिशन के परिजन हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है और हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारीक



