कार ने बाइक को टक्कर मारी, एक की मौत, साथी घायल

जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। कानोता थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार लालसोठ दौसा निवासी ओमप्रकाश बैरवा ने मामला दर्ज करवाया कि उसका साढू लक्ष्मण बैरवा और साला सूरज बैरवा बाइक से किसी काम से जा रहे थे। श्रीरामपुरा मोड़ से आगे एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उपचार के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई, जबकि सूरज का उपचार जारी है। मामला की जांच दुर्घटना थाना पूर्व द्वितीय कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर