अवैध शराब सहित कार जब्त, दो गिरफ्तार

Car seized along with illegal liquor, two arrested


कठुआ 17 अप्रैल । अवैध शराब व्यापार के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण में कठुआ पुलिस ने लगभग 10 लीटर अवैध शराब (देसी) जब्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और एक वाहन को भी मौके पर ही जब्त कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कठुआ ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर डीएसपी मुख्यालय कठुआ और एसएचओ कठुआ थाना की देखरेख में कठुआ पुलिस की एक टीम ने चक द्राब खान क्षेत्र में विशेष जांच के दौरान एक कार (मारुति) नंबर जेक08बी-3468 को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे। जांच के दौरान लगभग 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इस बीच अवैध शराब की सभी बरामद खेप को वाहन सहित जब्त कर लिया गया और 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तस्करों की पहचान जय कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी मीरपुर जगू कठुआ और शिवा पुत्र अशोक कुमार निवासी डंबरा कठुआ के रूप में हुई है। इस संबंध में कठुआ थाना में एफआईआर 189/2025 यूएस 48 (ए) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

---------------

   

सम्बंधित खबर