छात्रा के उत्पीड़न में दो शिक्षिकाओं और दो छात्रों पर केस

अल्मोड़ा, 26 जून (हि.स.)। एसएसजे परिसर में बीते दिनों छात्रा के साथ हुई घटना में पुलिस ने दो शिक्षिकाओं और दो छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा ने चारों पर कमरे में बंद कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

पुलिस के मुताबिक छात्रा की ओर से तहरीर मिली है। जिसमें उसका कहना है कि बीते दिनों वह कॉलेज गई हुई थी। इस दौरान शिक्षिका वंदना टम्टा, अनीता भारती, छात्र शुभम पांडे व एक अन्य ने उसे कमरे में बंद कर दिया। शिक्षिकाओं के खिलाफ कॉलेज में चल रहे आंदोलन के खिलाफ जबरन माफीनामा लिखवाया गया और धमकियां दीं। उस पर शारीरिक हमला भी किया गया। बाहर जाने से रोका गया और उसका मोबाइल छीनकर मैसेज के स्क्रीन शॉट लेकर ट्रांसफर कर लिए।

वहीं एक शिक्षिका ने भाई के पुलिस अधिकारी होने की बात कहते हुए धमकाया। इससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान है। छात्रा ने पुलिस से चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तीन नामजद सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / DEEPESH TIWARI

   

सम्बंधित खबर