तीन श्रमिकों की मौत के बाद फैक्ट्री संचालकों पर मामला दर्ज

जोधपुर, 6 अगस्त (हि.स.)। बोरानाडा क्षेत्र में बारिश के दौरान दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत के मामले में दो फैक्ट्री संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर घायल श्रमिकों का इलाज एम्स जारी है।

डीसीपी पश्चिम राजेश यादव ने बताया कि बोरानाड़ा में हुए हादसे में सुनीता पत्नी दिनेश, नंदू पुत्र मोती मीणा व अंजू पत्नी संजय मीणा की मौत हो गई थी। इस मामले में बोरानाड़ा पुलिस ने न्यू महालक्ष्मी आर्ट व मुकेश टिम्बर आर्ट के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि सोमवार सुबह बोरानाड़ा क्षेत्र में संचालित होने वाली न्यू महालक्ष्मी टिम्बर आर्ट फैक्ट्री के पीछे की दीवार बारिश के कारण ढह गई थी। इस दीवार के सहारे ही पास की बुरादा फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों ने अपनी झोपडिय़ों बना रखी थी, जो दीवार के मलबे में दब गई। इन झोपडिय़ों में सो रहे 13 मजदूर गंभीर घायल हो गए थे। इनमें से दो महिला सहित तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं नौ मजदूरों को घायल हालत में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप

   

सम्बंधित खबर