धोखाधड़ी मामले में पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Sep 13, 2025
लखनऊ, 13 सितंबर (हि.स.)। लखनऊ के ताल कटोरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इस मामले में पूर्व आईपीएस ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से यह मुकदमा दर्ज किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है हम स्वयं को निर्दोष साबित कर लेंगे। थाना प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
शिकायतकर्ता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया कि वर्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ 1999 में जनपद देवरिया में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इस दौरान नूतन ठाकुर ने देवरिया के जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लाट संख्या बी-2 का आवंटन कराया था। इसमें अमिताभ ने पत्नी नूतन की पूरी मदद की थी। वहीं, नूतन ने प्लाट लेते समय अपना और अपने पति का वास्तविक नाम के स्थान पर अमिताभ की जगह अभिजात ठाकुर और पता बिहार राज्य का सीतामढ़ी खैरा दर्शाया था अपना नाम नूतन ठाकुर से नूतन देवी रखा। शिकायतकर्ता ने बताया कि नूतन ने पूरी साजिश के तहत यह कार्य किया है, जिसमें उनके पति अमिताभ ने पूरी मदद की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह तालकटोरा स्थित आवास विकास कालोनी निवासी संजय शर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पूर्व आईपीएस और उनकी पत्नी के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करके इस कार्य को किया गया है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक



